सिंगरौली। जिले में रेत उत्खनन एवं परिवहन पर पूरी तरह रोक होने के बावजूद कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र से गंभीर आरोप उभरकर सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि वर्दीधारी कारखास यादव को “शीतला मैया का आशीर्वाद” मिल गया है, जिसके सहारे क्षेत्र में अवैध रेत, नशा एवं कबाड़ कारोबार खुलेआम रात भर संचालित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस प्रशासन पहले से ही बदनामी के दबाव में है, लेकिन चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार के बढ़ते ग्राफ से स्थानीय नागरिकों में रोष गहराता जा रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। आरोप है कि यह पूरा नेटवर्क केवल कोतवाली प्रभारी और पुलिस अधीक्षक के सीधे हस्तक्षेप से ही रोका जा सकता है, क्योंकि जिला स्तर के अधिकारी इन गतिविधियों पर प्रभावी रोक नहीं लगा पा रहे हैं। क्षेत्रवासियों में चर्चा है कि कुछ कर्मियों के लिए अब “आशीर्वाद और गांधी बाबा की मुस्कुराती नोटें” ही प्राथमिकता बन गई हैं, जिसके कारण अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है, और रेत कारोबार का बोलबाला लगातार बढ़ रहा है। इधर रीवा रेंज के आईजी, जो अपनी साफ-सुथरी और सख्त छवि के लिए जाने जाते हैं, पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं कि जो भी थाना या चौकी प्रभारी अवैध गतिविधियों को संरक्षण देगा, उसे तत्काल पद से हटाया जाएगा। इसके बावजूद खुटार चौकी प्रभारी पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने वर्दीधारी कर्मियों को खुली छूट दे रखी है। स्थानीय जनता ने आईजी से मांग की है कि ऐसे चौकी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी छवि धूमिल न हो और अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लग सके।