सिंगरौली

SINGRAULI NEWS: अदाणी फाउंडेशन द्वारा 87 बालिकाओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण

अदाणी फाउंडेशन द्वारा 87 बालिकाओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण


इंडिया टीवी एमपी तक सिंगरौली अनुरोध शुक्ला

सिंगरौली/-अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 10 वीं कक्षा में अध्ययनरत 87 छात्राओं को फ्री साइकिल दी गयी। देवसर तहसील अंतर्गत गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के आसपास के गांव तीनगुड़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जहां 60 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल बांटे गए वहीं शासकीय माध्यमिक विद्यालय, उज्जैनी में 27 छात्राओं को साइकिल देकर उच्च शिक्षा के प्रति उनका रुझान बढ़ाया गया। अब साइकिल मिल जाने से दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही इन छात्राओं का समय बचेगा और स्कूल आने में हो रही कठिनाई भी दूर हो जाएगी। इस मौके पर तीनगुड़ी के सरपंचपति कमलचंद गुप्ता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल देवी लाल द्विवेदी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, उज्जैनी के वरीय शिक्षक चन्द्रकेश द्विवेदी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने दूर-दराज के गांवों की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान किये जाने के लिए अदाणी फाउंडेशन की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। जबकि अदाणी ग्रुप के तरफ से साइट हेड कटला सुधीर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अमितेश प्रताप सिंह, देबाशीष मंडल, शोभित प्रताप सिंह, हर्ष सिंह, कुणाल एवं ऋषिकेश ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साइट हेड कटला सुधीर ने कहा कि, साइकिल के वितरण से निश्चित रूप से जहां स्कूलों में छात्राओं की दैनिक उपस्थिति बढ़ेगी, वहीं उनके नामांकन दर में वृद्धि से लेकर शैक्षणिक प्रदर्शन में भी सुधार होगा और बालिका शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाने में सकारात्मक योगदान मिलेगा।गौरतबल है कि इस इलाके में दूर-दराज के कई गांवों के बच्चों को पढ़ाई के लिए समुचित परिवहन के साधन के अभाव में 5-6 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर अथवा जैसे-तैसे किसी अन्य साधन से स्कूल आना पड़ता है। ऐसे में छात्राओं के बीच अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक दायित्व के निर्वहन के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण से शिक्षा संस्थानों तक पहुंचने में आनेवाली बाधाएं कम होंगी और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही छात्राओं की स्कूल छोड़ने की दर में सकारात्मक कमी आएगी और साक्षरता दर में इजाफा होगा। अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर परियोजना क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास जैसे मुद्दों पर लगातार काम किया जा रहा है।

SINGRAULI NEWS: डॉ सुमंत वर्मा वैढन में रहकर कर रहे देवसर के मवेशियों का इलाज

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button