Good news मिली सौगात दिवाली से पहले 2 गैस सिलेंडर मिलेगा मुफ्त में CNG,PNG हुआ सस्ता जाने डिटेल – इंडिया टीवी एमपी तक
Good news मिली सौगात दिवाली से पहले 2 गैस सिलेंडर मिलेगा मुफ्त में CNG,PNG हुआ सस्ता जाने डिटेल – इंडिया टीवी एमपी
जीवन में गैस सिलेंडर का इस कदर महत्व है जिसे बढ़ती कीमतों के बावजूद चाह कर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लेकिन आम आदमी के पास कोई भी उपाय नहीं है जिसकी मदद से वह इन जरूरी खर्चों से बच सके। ऐसी स्थिति में मिली जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से एक मदद लोगों के लिए काफी राहत भरी साबित होगी।
2 सिलेडर मिलेंगे मुफ्त
हालांकि, गुजरात में होने वाले विधानसभा के चुनाव के पहले ऐसा करना राजनीति की कड़ी बताई जा रही है जिसकी लोग खूब आलोचना भी कर रहे हैं लेकिन गुजरात सरकार ने दीपावली से पहले लोगों के लिए खुशखबरी सुनाई है।
कहा गया है कि राज्य सरकार PM उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर भी मुफ्त में देगी। इसकी घोषणा 17 अक्टूबर को ही की गई है।