बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

SINGRAULI – बाल वैज्ञानिकों ने अपना-अपना दिखाया हुनर,स्वास्थ्य पर रहा फोकस

SINGRAULI – बाल वैज्ञानिकों ने अपना-अपना दिखाया हुनर,स्वास्थ्य पर रहा फोकस

शाहपुर में जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन

Indiatvmptak news – सिंगरौली 9 नवम्बर। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं साईंस सेन्टर ग्वालियर द्वारा उत्प्रेरित जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन शासकीय हाई स्कूल शाहपुर में संपन्न हुआ। जिससे आये बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। इस वर्ष बाल वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य और कल्याण के लिये परितंत्र को समझना विषय पर अपने शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जेके थापर, विशिष्ट अतिथि एसके बंसल एवं निर्णायक मण्डल डी सिंह, शरद कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला समन्वयक संदीप त्रिपाठी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। स्वागत वंदना उपरांत सभी अतिथियों का औषधीय पौधों, श्रीफल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती थापर ने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सवालों के अन्वेषण पर आधारित गतिविधि अतिमहत्वपूर्ण है। इससे बाल वैज्ञानिक अपने लक्ष्य पर बहुत आगे जायेंगे यह गतिविधि खोजी प्रकृति को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य, अर्चना मिश्रा, सीमा पाण्डेय व समस्त स्टाफ मौजूद थे। समापन सत्र में सभी अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित कर बाल वैज्ञानिकों को बधाई दिया। जिला समन्वयक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि 5 प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तरीय आयोजन के लिए किया गया। राज्य स्तरीय आयोजन दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह में छतरपुर में होगा तथा राष्ट्रीय आयोजन 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर को अहमदाबाद गुजरात में होगा। कार्यक्रम का संचालन संदीप त्रिपाठी ने किया। जबकि अर्चना मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। राज्य स्तर के लिए जूनियर समूह आरूष मित्तल डीपीएस विन्ध्यनगर, देवेश प्रताप सिंह डीपीएस निगाही, सीनियर समूह में ऋषभ सिंह व सत्यम पाण्डेय डीपीएस झिंगुरदा,दिलराज पटेल शा. उत्कृट उमावि बैढऩ चयनित किये गये हैं जो सिंगरौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button