बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़मुद्दे की बात लाले विश्वकर्मा के साथसिंगरौली

सिंगरौली में सांठगांठ से चल रहा मालगाड़ी से कोयला चोरी करने का गोरखधंधा जिम्मेदार बने बेखबर

सिंगरौली में सांठगांठ से चल रहा मालगाड़ी से कोयला चोरी करने का गोरखधंधा जिम्मेदार बने बेखबर

इंडिया टीवी एमपी तक – आपको बता दें कि जो अभी खबर निकल कर आ रहे हैं शासन प्रशासन को बहुत लाचार दिखाने वाली खबर है मालगाड़ियों से कोयला चोरी धंधे में लोग अपने अपने जीवन के साथ कर रहे खिलवाड़ हैं कभी भी कोई बड़ी घटना कर सकती है गोरबी चकुआर पड़री में रेल से कोयला का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा वैसे भी मालगाड़िय से है कोयला उतार लेने की घटनाएं कोई नई नहीं है ए लेकिन दिनदहाड़े रेल रैक कोयला चोरी दिनदहाड़े फलता फूलता जा रहा है करने वाले पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा जिसके कारण कोयला चोरी बड़े पैमाने पर बढ़ती जा रही है बिना रोक-टोक के जैसे ही कोयला घाट सीएचपी में
रैक लोडिंग के लिए रेल को रुकते ही दर्जनों भर से अधिक लोग रैक चढ़ जाते हैं मालगाड़ी से कोयला उतारने की करतूत देखकर हर कोई हैरान रह जाता है कई बार तो मालगाड़ी अपना साथ में चल पड़ती है लेकिन लोग ऊपर से कोयला फेंकने का काम जारी जाता है कोयला देखते हुए युवक चलते गाड़ी से कूद जाते हैं ऐसे में कोई बड़ी घटना घर सकती है इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा

माफिया के गुर्गे करते हैं काम

मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन दिन मालगाड़ी से कोयला उतारा जा रहा है गोरबी पड़री चकुआर कोयला रैक लोडिंग के समय किया जाता है गाड़ी को रोकना पड़ता है कुछ धीमी मात्रा में रेल को रुकते ही दर्जनों भर से अधिक युवक ने टनो कोयला नीचे गिरा दिया जाता है रेलवे लाइन के किनारे पर कोयला जमा करने के बाद इसे दिनभर सुरक्षित स्थानों की ओर ढोया जाता है जिससे के उपरांत उसे अस्थाई कोयला माफियाओं के द्वारा सुपुत्र कर दिया जाता है रेलवे लाइन के आसपास इस प्रकार ठिकानों की लाइन लगी रहती है और पिकअप के द्वारा कोयला बाहर भेज दिया जाता है

बड़े गुर्गे नगदी लेकर तैयार रहते हैं

कोयला जो इनके द्वारा चोरी गए कोयले को कई लोगों को औने पौने दामों में तुरंत खरीद लेते हैं यह कोयला चोरी का धंधा सांठगांठ से हो रहा है सूत्रों की माने तो चौकी के चौकी के इशारे पर कुशी दूर पर कोयला चोरी का काम चलता रहता है बिना वजन की यही कोयला ट्रेन से लाया जाता है जिससे कितना कोयला चोरी हुआ इसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है धंधे से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रति बोरी के हिसाब से कमीशन देने के बाद यहां से कोयला उठाया जाता है हर दिन टनों कोयला चोरी कर पिकअप से भेज दिया जाता है

बिना किसी भय के करते हैं चोरी

मालगाड़ी से कोयला उतारने की करतूत देखकर हर कोई हैरान रह जाता है कई बार तो मालगाड़ी अपना स्थान से चल पड़ती है लेकिन डिब्बे के ऊपर से कोयला फेंकने का काम जारी रहता है रेलवे लाइन के किनारे किनारे रेलवे यार्ड तक कोयला फेंकते हुए युवक चलती गाड़ी से कूद जाते हैं इस दौरान होने वाली चूक की घटना का कारण बनती
है

नगदी लेकर पहुंचते हैं कोलयार्ड

ऐसे भी नहीं है कि कोयला चोरी सिर्फ मालगाड़ी से होती है बल्कि रेलवे कॉल यार से हर दिन दर्जनों साइकिल ले मोटरसाइकिल निकलती है जिनमें 4 से 5 बोरे अमूमन देर से 2 विक्टल कोयला होता है प्रति बोरा ₹50 की दर से वसूली करने के बाद बाहर का रास्ता दिखा देते हैं इतना ही नहीं वसूली के बाद ही तेजी से भगा जाने और दिखाई ना पढ़ने का पाठ भी पढ़ा दिया जाता है सिंगरौली में गोरबी चकुआर पड़री कोयला चोरी का बनता जा रहा है हब

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button