आष्टा। मप्र स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम वन विभाग द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या छात्रावास मे रखा गया। जिसमें बालिकाओ द्वारा वॉल पेंंिटग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया – इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
महेश मेवाड़ा की रिपोर्ट
आष्टा। मप्र स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम वन विभाग द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या छात्रावास मे रखा गया। जिसमें बालिकाओ द्वारा वॉल पेंंिटग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया – इंडिया टीवी एमपी तक-
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। सर्वप्रथम रेंजर राजेश चौहान ने विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय सहित सभी अतिथियो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया। अतिथियो ने छात्राओ द्वारा बनाए गए पेटिंग चित्रकला आदि को गंभीरता से देखा वही उन्हे चिंहित कर पुरूस्कृत भी किया। इस अवसर पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि सरकार द्वारा शासकीय स्कूलो मे छात्रावास आदि जगह सुविधा के साथ अच्छी पढाई हो रही है। यही कारण है कि गांव की बच्चियां भी शहर की बच्चियो से कम नही है। वही रेंजर श्री चौहान ने उपस्थित छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको जंगलो से रूबरू कराया जाएगा। वनो की सुरक्षा वनभूमि की रक्षा कर हमे अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को और बढ़ावा देना है ताकि हम सुकून से सांस ले सके। कैरियर मार्गदर्शन करते हुए रेंजर श्री चौहान ने कहा कि नौकरी के लिए क़ड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होने वन विभाग मे भर्ती से लेकर काम करने के तरीके के बारे मे बताया । और रेंजर श्री चौहान ने उपस्थित छात्राओ के प्रश्न के उत्तर भी दिए वही उन्होने कहा कि मै पहले एक शिक्षक भी था। आपको मेरी आवश्यकता पड़े तो मै आपको पढ़ाने भी आउंगा। आयोजन मे मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी रायसिंह मेवाड़ा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी सोनू गुणवान, जनपद सदस्य मानसिंह ठाकुर इलाही ,रेंजर राजेश चौहान,वनपाल रमेश चंद्र गहरवाल,वनरक्षक फैसल बरनी,जितेंद्र ठाकुर, महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे । वही पुरूस्कृत होने वाली छात्राओ मे शीतल धनवाल,बुलबुल गुणवान, संजू धनवाल को शील्ड देकर पुष्पमालाओ से सम्मान किया। वही शेष सभी छात्राओ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीनीयर कन्या अधीक्षक समता शर्मा,शीला सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश गहरवाल ने किया। आभार रंेजर राजेश चौहान ने माना।