SBI करोड़ों खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले! आपके भी है बेटी तो SBI शादी और पढ़ाई के लिए देगा पूरे 15 लाख जाने प्रक्रिया – इंडिया टीवी एमपी तक-

SBI करोड़ों खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले! आपके भी है बेटी तो SBI शादी और पढ़ाई के लिए देगा पूरे 15 लाख जाने प्रक्रिया – इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – इस सरकारी स्कीम में आपकी गारंटीड इनकम होती रहेगी. इसके साथ ही आपको टैक्स में छूट का भी फायदा मिलेगा. यह स्कीम खास गर्ल चाइल्ड के लिए है. लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस स्कीम की सुविधा सरकार की ओर से दी जाती है.
3/5
ब्याज दर
sukanya samriddhi yojana interest rate
इसके अलावा सरकार इस समय सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है. इसके अलावा आप 2 बेटियों के लिए यह स्कीम ले सकते हैं. वहीं, अगर पहली बेटी होने के बाद में जुड़वा दो और बेटियां होती हैं तो इस स्थिति में तीनों बेटियों को इस सरकारी स्कीम का फायदा मिलेगा.
आप मिनिमम 250 रुपये के डिपॉजिट से इस स्कीम को शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आपको एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करने होते हैं.
आप इस खाते को अधिकतम 15 साल के लिए ओपन करा सकते हैं. अगर आप इस स्कीम की किश्तों को समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपको 50 रुपये पेनाल्टी के रूप में देने होंगे.
हर खबर पल-पल की अपडेट के लिए देखते रहे इंडिया टीवी एमपी न्यूज़ नेटवर्क बढ़ाता दैनिक न्यूज़ पोर्टल