घंटाघर से लेकर पूरी नई सड़क की बिगड़ी यातायात व अतिक्रमण व्यवस्था- इंडिया टीवी एमपी तक-

घंटाघर से लेकर पूरी नई सड़क की बिगड़ी यातायात व अतिक्रमण व्यवस्था- इंडिया टीवी एमपी तक-
जोधपुर आप के कुछ समय पहले घंटाघर में ठेले वालों की भीड़ लगी होती थी।जिस ने जहां चाहा वहा ठेले लेकर खड़े हो जाते थे ।मगर समानित न्यायालय के आदेशों के बाद घंटाघर को खुली सांस मिली ।मगर कुछ दिनों के बाद अब न्यायालय के आदेश को भी जिला प्रशासन,नगर निगम ,यातायात पुलिस ने ठंडे बस्ते में रख कर भूल गए ।गुलाब सागर से लेकर नई सड़क, घंटाघर में ऑटो रिक्शा चालको ने अपनी मनमर्जी से ऑटो रिक्शा खड़े कर वहां आने वाले पर्यटकों से लेकर घंटाघर के आगे शहर में रहने वालों के आने जाने में परेशानियां खड़ी कर दी।घंटाघर में यातायात व्यवस्था के लिए नो पार्किंग के बोर्ड तो लगा दिए मगर नो पार्किंग के बोर्ड के पास आस पास ही अपने वाहन खड़े कर देते है यातायात पुलिस के जवान केवल जोधपुर के बहार के नंबर वाले नो पार्किंग पर खड़े वाहन के चालान काट कर अपनी ड्यूटी और चालान काट अपना टारगेट पूरा करती नजर आती हैं,कुछ जगह यह भी देखने को मिला के सरकारी महकमों के वाहन,ऑटो रिक्शा नो पार्किंग बोर्ड के पास ही पार्किंग किए हुए खड़े हैं।उनका चालान नहीं काटा जाता है ,नियमों की अवेहलना होने के बाद भी रही बात नई सड़क पर वन के बोर्ड के आगे पीछे ठेले वालों ने अपने ठेले खड़े कर आम रास्ते को अवरूद्ध कर दिया है।नई सड़क पर दुकानों के आगे बने बरामदे व सड़क तक दुकानदारो ने अपने दुकान के सामान को रख कर अतिक्रमण कर रखा हैं। नई सड़क बरामदे से पैदल चलने वाले को सड़क से निकलना पड़ता है।घंटाघर और नई सड़क पर बेहताशा बड़ रहे अतिक्रमण व यातायात से लगता है के नगर निगम जोधपुर और यातायात पुलिस के इन सभी के साथ कुछ मिली भगत हैं।जब ही बिगड़े यातायात व अतिक्रमण व्यवस्था बिगड़ी जा रही हैं।