कमिश्नर रीवा,पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू रीवा एवं कलेक्टर सिंगरौली के आदेश के बाद भी कायम है बाबू की मनमानी
कमिश्नर रीवा,पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू रीवा एवं कलेक्टर सिंगरौली के आदेश के बाद भी कायम है बाबू की मनमानी
ईओडब्ल्यू रीवा के पत्र पर कलेक्टर ने किया है स्थानांतरण, प्रभावित हो रही जांच
मुनेंद्र मिश्रा को वर्ष 2011 में भी कलेक्टर सिंगरौली द्वारा कमिश्नर रीवा को पत्र लिखकर माना था दोषी
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – सिंगरौली/देवसर तहसील कार्यालय में पूरी तरह से बाबू मुनींद्र मिश्रा की मनमानी कायम है कलेक्टर का आदेश धूल फांक रहा है और कर्मचारी सरेआम मनमानी कर रहे हैं, फिलहाल देवसर तहसील कार्यालय में पदस्थ दबंग बाबू मुनींद्र मिश्रा के ऊपर कुछ इसी तरह के आरोप लग रहे हैं बताया जाता है कि इनका चितरंगी के लिए ट्रांसफर हो चुका है और कलेक्टर कार्यालय सिंगरौली से तीन बार आदेश की कॉपी जारी हुई है लेकिन आज तक दबंग बाबू मिश्रा भार मुक्त नहीं हुए हैं बताते हैं कि उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक इओडब्ल्यू कार्यालय रीवा शिकायत हुई है जिसकी जांच ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है अब स्वयं ईओडब्ल्यू रीवा ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर कहां है कि संबंधित बाबू को देवसर सरई से अन्यत्र जगह स्थानांतरित करना जरूरी है ताकि जांच प्रभावित न हो पत्र जारी होने के बाद कलेक्टर ने संबंधित बाबू को चितरंगी तहसील के लिए स्थानांतरित कर दिया था यह स्थानांतरण आदेश करीब 8 माह पूर्व जारी हुआ था लेकिन आज तक बाबू को देवसर से भारमुक्त नहीं किया गया इस बीच कलेक्टर कार्यालय सिंगरौली से कई बार भारमुक्त कराने होने संबंधित पत्र जारी हुए लेकिन किसी भी पत्र पर अमल नहीं की गई और अभी भी संबंधित दबंग बाबू देवसर कार्यालय में पदस्थ है। अब बताते हैं कि दबंग बाबू मुनींद्र मिश्रा के ऊपर गंभीर आरोप लगे शिकायत कर्ताओं के अनुसार करीब 25 वर्षों से पदस्थ कई आरोप की पुष्टि होने के बाद भी देवसर तहसील से स्थानांतरण के बाद भी भार मुक्त नहीं किया गया
लगे हैं कई गंभीर आरोप
तहसील कार्यालय देवसर में पदस्थ दबंग बाबू मुनींद्र मिश्रा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि वर्ष ईओडब्ल्यू रीवा के द्वारा नियमित अपराध क्रमांक 28/15 दर्ज कर विवेचना की जा रही है।जिस में पदस्थ 25 वर्षों से अभिलेखागार प्रभारी दबंग बाबू प्रमुख दोषी के रूप में है जिसमें ईओडब्ल्यू के द्वारा मार्च 2022 में देवसर तहसील से अन्यत्र दबंग बाबू को ट्रांसफर करने के लिए कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखे जाने के बाद कलेक्टर सिंगरौली द्वारा चितरंगी तहसील ट्रांसफर किया गया जो लगभग सात-आठ माह बीत चुका और कलेक्टर कार्यालय से कई विभिन्न दिनांक को पत्र जारी होने के बाद भी भारमुक्त न करना कई सवाल खड़ा कर रहा है।