बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
भारतीय को मिला 1.15 करोड़ रुपये वाला जॉब ऑफर, खुशी में झूमे घरवाले, मेहनत लाई रंग जाने पुरी कहानी- इंडिया टीवी एमपी तक-

भारतीय को मिला 1.15 करोड़ रुपये वाला जॉब ऑफर, खुशी में झूमे घरवाले, मेहनत लाई रंग जाने पुरी कहानी- इंडिया टीवी एमपी तक-
लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं
बताते चलें कि 1.15 करोड़ रुपये के ऑफर वाला जॉब मिलने के बाद लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं और परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। मई 2022 में वह पास आउट होने के बाद कम्पनी ने उन्हें
सितंबर 2022 तक जर्मनी के बर्लिन स्थित कार्यालय में जॉइन करने को कहा है।
बचपन से ही होनहार है शुभम
वह बचपन से ही होनहार है। कंप्यूटर साइंस में गजब की रुचि थी। 12वीं की पढ़ाई के दौरान उन्होंने HTML, C प्लस प्लस की कोडिंग करना शुरू कर दिया था। शुभम ने 12वीं में 86 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1