कोबरा के काटने से बच्चे की हुई मौत मचा कोहराम

कोबरा के काटने से बच्चे की हुई मौत मचा कोहराम
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – फतेहपुर जनपद के थाना चांदपुर अंतर्गत बुढ़न्दा गांव निवासी बीरेन्द कुमार संखवार के पुत्र प्रांशु (5)को जहरीले काले नाग के काट लिया जिसको आनन-फानन में परिवार के लोग इलाज हेतु डॉ०राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल कानपुर ले गए इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुढ़न्दा निवासी बीरेंद्र कुमार संखवार रोज की तरह खाना खाने के बाद प्रांशू को लेकर कमरे के अंदर सो गये। जहां पर जहरीले सांप ने उसे काट लिया जिसके काटते ही बच्चे के जोर से चिल्लाने की आवाज आयी मां रेखा देवी ने जहरीले सांप को मौके पर ही देख लिया। आनन-फानन में मौजूदा प्रधान पति राजेश कुमार बेरिया को सूचना दी तत्काल पति ने अपनी गाड़ी ले जाकर बच्चे को कानपुर ले गए जहां एक घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। जिसमें परिवारिक जनों के साथ साथ ग्रामीणों में दुख का माहौल बन गया।