बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाताधारकों को मुफ्त मिलेंगे ₹200000 रूपये जाने पूरी प्रक्रिया डिटेल में- INDIA TV MP TAK-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाताधारकों को मुफ्त मिलेंगे ₹200000 रूपये जाने पूरी प्रक्रिया डिटेल में- INDIA TV MP TAK

इंडिया टीवी एमपी तक – अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India-SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है. SBI अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस (Free insurance) दे रहा है. दरअसल, एसबीआई की यह सुविधा जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) के खाताधारकों को मिल रही है. SBI जिन ग्राहकों के पास रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड हैं, उन्हें 2 लाख रुपये तक का मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देता है.

RuPay डेबिट कार्ड का उपयोग करने वालों को मृत्यु बीमा, खरीद सुरक्षा कवर और अन्य लाभ मिलते हैं. जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) खाताधारक मुफ्त इंश्योरेंस (Free insurance) का लाभ उठा सकते हैं.

इस योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भारत के बाहर हुई घटना भी कवर होती है. आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा. न्यायालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी कार्डधारक या कानूनी उत्तराधिकारी के खाते में नॉमिनी बन सकता है.

बेसिक सेविंग अकाउंट (Savings Account) को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी है. जिनके पास Jan Dhan Accounts हैं, उन्हें बैंक से RuPay PMJDY कार्ड मिलता है. 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी. 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा.

2014 में शुरू हुई थी ये योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Scheme) साल 2014 में शुरू हुई थी. ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है. कोई भी व्यक्ति अपने ग्राहक को जानिए (KYC) डॉक्यूमेंट देकर ऑनलाइन जन धन खाता खोल सकता है.

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button