बिजली विभाग के संविदा कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे

बिजली विभाग के संविदा कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे
आपके साथ सच की आवाज
इंडिया टीवी एमपी तक
रामपुर :- नालापार मोरी गेट पर बृहस्पतिवार को बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों ने बिजली के तार काट लिए और कहा कि बिजली घर आकर बात करो इस घटना से नाराज मोहल्ले वासियों ने राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सैयद मिक्की मियां को बुला लिया बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मोहल्ले वासियों ने बताया कि जिन लोगों के बिजली के बिल जमा है उनकी लाइन भी काट दी गई है और बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का सीधा इशारा है कि बिजली घर आकर लेनदेन कर लो, मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सैयद विक्की मियां ने कहा कि बिजली विभाग के संविदा कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता ने भी कई बार इन लोगों को डांट लगाई है लेकिन उसके बावजूद भी यह अपनी पुरानी हरकतों पर उतारू हैं सैयद विक्की ने कहा कि रजा बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी अपनी मनमानी पर उतारू हैं उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे बिना देखे किसी की भी विद्युत लाइन काट देते हैं और फिर उसे ब्लैकमेल करते हैं सैयद विक्की ने कहा कि बृहस्पतिवार की रात को रजा बिजली घर के संविदा कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के तार काट दिए और पूरे मोहल्ले में अंधेरा छा गया उन्होंने कहा कि मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा सैयद विक्की मियां ने बताया कि मोहल्ले में एक कैंसर पीड़ित को रात भर अंधेरे की वजह से परेशानी उठाना पड़ी, रजा बिजली घर पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने से ज्यादा बिजली घर लावारिस स्थिति में पड़ा है अभी तक यहां अवर अभियंता की नियुक्ति नहीं हुई है दूसरे बिजली घरों के अवर अभियंताओं को चार्ज देकर काम कराया जा रहा है जिससे बिजली घर की व्यवस्थाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं रजा बिजली घर पर अवर अभियंता ना होने के कारण संविदा कर्मी अपनी मनमानी पर उतारू हैं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रजा बिजली घर पर जल्द ही अवर अभियंता की तैनाती की जाए और जाट उपरांत दोषी संविदा कर्मियों को हटाया जाए, इस अवसर पर समस्त मोहल्ले वासी मौजूद रहे।