अचानक खोल दिया खड़ी गाड़ी का गेट पति,पत्नी,बच्चे समेत तीनो हुए गंभीर रूप से घायल इंडिया टीवी एमपी तक –

अचानक खोल दिया खड़ी गाड़ी का गेट पति,पत्नी,बच्चे समेत तीनो हुए गंभीर रूप से घायल इंडिया टीवी एमपी तक –
इंडिया टीवी एमपी तक – झांँसी मऊरानीपुर बुधवार को थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी जोकि अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में खड़ी हुई चार पहिया गाड़ी का गेट अचानक खोल दिए जाने से पति-पत्नी दुर्घटना का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार राजकुमार निवासी ग्राम बुखारा जो कि अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में एक होटल के पास पहले से खड़ी हुई गाड़ी का गेट ड्राइवर के द्वारा अचानक खोल दिए जाने से मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र उसकी पत्नी व बच्चा गाड़ी के गेट से भिड़ गए और दुर्घटना का शिकार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया गया। आपको बता दें कि यह पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के किसी चिकित्सक की बताई जा रही है। तो वहीं स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहे पीड़ित ने बताया कि पहले गाड़ी मालिक के द्वारा उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया जा रहा था लेकिन बाद में उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा।