बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

कर्ज में डूबे युवा किसान ने फांसी लगाकर दे दी जान।

कर्ज में डूबे युवा किसान ने फांसी लगाकर दे दी जान।

Indiatvmptak news झांँसी जनपद थाना अंतर्गत लहचूरा बम्होरी चकारा निवासी युवा किसान ब्रिगभान पुत्र स्वामी अहिरवार 25 वर्ष ने 1 नवम्बर शाम को अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक किसान के बड़े भाई उमेश ने बताया छोटा भाई ब्रगभान कई दिनों से परेशान था कर्ज को लेकर हमारे पिता स्वामी प्रसाद अहिरवार के नाम लगभग 13 एकड़ खेती की जमीन है जिसमें हम और हमारा छोटा भाई बृगभान था खेती किसानी करते थे फसलें बर्बाद हो गई थी बैंक का लगभग केसीसी कर्ज 6 लाख का और साहूकारों का 4 लाख कर्ज है छोटा भाई की शादी हो गई थी जिसकी पत्नी रचना देवी और एक लड़का 4 वर्ष का है परिजनों ने बताया कई सालों से फसल बर्बाद हो रही है फसल न होने से कर्ज बढ़ गया। खेत पर ही जुताई बखराई का काम चल रहा था और शाम के समय घर वाले खेत पर पहुंचे तो देखा ब्रगभान फांसी पर झूल रहा है ,इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया परिजनों का रो-रो बुरा हाल है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही जिसकी सूचना फोन के माध्यम से उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्रा जी को दी गई। परिहार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 72 घण्टे के अंदर मृतक किसान के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की। मौके पर पूर्व विधायक प्रागी लाल अहिरवार शेखर राज बडोनिया ग्राम प्रधान सेवा रामा आर्य रंजीत कुमार उमेश कुमार प्रताप नारायण धर्मेंद्र कुमार बृजेश कुमार नरेश कुमार कमलेश घना राम राजा बाबू मुकेश बल्लू नीरज रामशरण विजय जय हिंद नायक संतोष नायक भज्जू रविशंकर हरि ओम श्री राम प्यारेलाल बेधड़क सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button