सोना के दामों में भारी गिरावट 5500 रुपए हुआ सस्ता सोना अब सस्ते4 रेट में करें खरीदारी जाने डिटेल में – इंडिया टीवी एमपी तक पर-

सोना के दामों में भारी गिरावट 5500 रुपए हुआ सस्ता सोना अब सस्ते4 रेट में करें खरीदारी जाने डिटेल में – इंडिया टीवी एमपी तक पर-
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। इस बीच देव उठनी एकादशी से पहले मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई है। पहले के मुकाबले 5500 रुपये सस्ता हो गया सोना
इंडिया टीवी एमपी तक –
नवरात्र, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद अब भी जहां देव दीपावली समेत कई त्योहार नजदीक हैं वहीं शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है। इस बीच देव उठनी एकादशी से पहले मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना (Gold Price) 211 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50691 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को को सोना 22 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50480 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं मंगलवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में बड़ी उछाल दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 2698 रुपये महंगा होकर 59048 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी (Silver Rate) 69 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का नया भाव-
इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 211 महंगा होकर 50691 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 210 रुपया महंगा होकर 50488 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 193 रुपया महंगा होकर 46433 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 158 रुपया महंगा होकर 38018 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 123 रुपये महंगा होकर 29654 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
इंडिया टीवी एमपी तक – सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5509 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 20932 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
जानें सोने की शुद्धता-
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।