उड़ान ने शुरू किया देने का सुख अभियान।जरूरतमंदो के लिए सर्दी में ऊनी कपड़े दान के लिए लगाए गए डोनेसन बोक्स।

उड़ान ने शुरू किया देने का सुख अभियान।जरूरतमंदो के लिए सर्दी में ऊनी कपड़े दान के लिए लगाए गए डोनेसन बोक्स।
इंडिया टीवी एमपी तक – जोधपुर उड़ान फाउंडेशन की ओर से देने का सुख अभियान की शुरुआत की गई।फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि अभियान की शुरूआत रातानाड़ा कृष्णा मंदिर में बॉक्स रखकर की गई।उसके बाद हनुमान चौक,जालप मोहल्ला जालोरी गेट पर जागरूकता अभियान चलाया गया व बॉक्स रखे गए।धनाडिया ने बताया कोई भी व्यक्ति जिसके घर में अनुपयोगी ऊनी कपड़े पड़े हैं वह डोनेट कर सकता है जिससे किसी जरूरतमंद को सर्दी से राहत मिल सकती है।धनाडिया ने बताया कि इसके साथ ही ऐसे कपड़े जिन्हें हम लंबे समय से उपयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें फेंकने से अच्छा है कि डोनेट करें जिससे कि कुछ जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुचा सके।बच्चे से लेकर बड़ों के कपड़े आप दिए गए स्थानो पर डोनेट कर सकते है कृष्णा मंदिर,रातानाडा,अर्बन आउटफिट्स बी रोड,सरदारपुरा,12 डी रोड सरदारपुरा, हनुमान चौक,जालप मोहल्ला।इस अवसर पर पार्षद सुरेश जोशी,रविंद्र परिहार,भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र छँगानी,सुनील पुरोहित,पंकज भाटी,हिमांशु कच्छवाहा,पंकज मेहरा,हरीश भाटी,निलेश सोनी,सुनील सोलंकी,प्रभात बोराणा,दुष्यंत व्यास,अश्वनी पुरोहित,देवेश माखीजनी,मनीष गौड़,व अन्य मोजूद थे।