सिंगरौली में बड़ी घटना: घर के सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव हत्या की आशंका से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी पार्टी के बाद हुई घटना
सिंगरौली में घर के सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक घर के सेप्टिक टैंक से पुलिस ने 4 शव बरामद किए हैं. बताया जा रहा है जब उस घर के आसपास से दुर्गंध आने लगी तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सेप्टिक टैंक में 4 शव पड़े हैं. पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है और घटना की जांच भी की जा रही है. लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.
सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा
बरगवां पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, घटना सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर ग्राम की है. हरि प्रसाद प्रजापति का यह मकान है, जिसे करीब 1 वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था. हरि प्रसाद प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ 1 जनवरी को जहां पार्टी करने में जुटा था. हालांकि लोगों की माने तो अगली सुबह लोगों द्वारा सुरेश को घर पर देखा गया था. घटना की जानकारी आज तब पता चली जब सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने लगी.
घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर सहित आला अधिकारी
पास में ही रहने वाले उसके रिश्तेदार बिहारी प्रजापति ने इस घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई. जिसके बाद बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा सदल बल घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही में जुटे हुए हैं. इस बड़ी घटना को लेकर प्रशासन के अला अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं मुख्यालय से टीम भी बुलाई गई है, जिसके बाद शवों को बाहर निकालने की कवायत की जा रही है
1 जनवरी को घर में हुई थी पार्टी
फिलहाल घटनास्थल पर सिंगरौली कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय थाना प्रभारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. स्थानीय लोगों की माने तो 1 जनवरी नए साल के अवसर पर यहां पार्टी का आयोजन किया जा रहा था.