किराने की दुकान चलाने वाले बेटे ने किया कमाल मिला 24 लाख का पैकेज इस पद पर हुआ चयन जानिए डीटेल्स में
विश्वविद्यालय के एक छात्र को इस साल का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है
लखनऊ विश्वविद्यालय के एक छात्र को इस साल का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के बीटेक ईसीई के छात्र कार्तिक गुप्ता का जर्मन बेस्ड आईटी कंपनी क्वाड्रंट में 26 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ. कार्तिक के पिता राकेश गुप्ता पेशे से किराने की दुकान चलाते हैं. मां गृहिणी हैं और भाई मार्केटिंग की फील्ड में नौकरी करता है. कार्तिक गुप्ता ने बताया कि उनकी इस नौकरी की सूचना जैसे ही घर पर मिली सभी खुशी से भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां पर 6 महीने की इंटर्नशिप की थी. इसके बाद उन्हें इसी कंपनी में नौकरी मिली है. भविष्य में अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इसी कंपनी में वह अपनी नौकरी को आगे बढ़ाएंगे. कार्तिक गुप्ता ने अपनी स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की है. कार्तिक गुप्ता ने बताया कि अपना पहला वेतन मिलते ही वह अपने माता-पिता को कोई खास गिफ्ट देंगे.
ये भी पढ़े ख़बर।। CM मोहन यादव ने कहा अपराधियों को छोड़ो मत टी आई सस्पेंड, एस पी पर होगा एक्शन
फोर्ड मस्टैंग कार लेने का है सपना
कार्तिक गुप्ता से जब बात की थी, तो उन्होंने बताया कि क्योंकि उनका सैलरी पैकेज काफी बड़ा है, तो इसी वेतन से वह अपने माता-पिता को फ्लैट भी उपहार में देंगे. इसके अलावा उनकी ड्रीम कार फोर्ड मस्टैंग है, वह इसे भी खरीदेंगे.
इस पद पर हुआ है चयन
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि कार्तिक की इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य स्टूडेंट्स के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बना है. यह सफलता दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. डीन प्रोफेसर एके सिंह ने कहा कि कार्तिक की इस उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि यदि हम अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहते हैं, तो ऊंचाइयों को छूना संभव है. प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कार्तिक ने जर्मनी बेस्ड एआई कंपैटिबल सर्च इंजन कंपनी क्वाड्रंट द्वारा आयोजित असेसमेंट टेस्ट और टेक्निकल इंटरव्यू को उत्तीर्ण किया और र्सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 26 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयनित हुए. कार्तिक ने इससे पहले क्वाड्रंट कंपनी में 6 महीने की सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्न के पद पर पर इंटर्नशिप भी की. जिसमें कंपनी द्वारा उन्हें 1.25 लाख प्रति माह का पैकेज दिया गया था. यह सत्र 2023-2024 का सर्वाधिक पैकेज का प्लेसमेंट रहा है. इससे पहले सत्र 2022-2023 का अधिकतम पैकेज 23.61 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा था.
शादी के 5साल बाद पत्नी की सच्चाई जानकर पति हो गया बेहोश सास को हुआ था शक बहू करवाई जांच
हर खबर के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर