सिंगरौली

SINGRAULI NEWS: बदले की भावना में कर दी थी गोवंशों की हत्या, अब सलाखों के पीछे

बीते दिनों गौवंशों की हत्या के मामले में बरगवां पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली/- गोवंशों द्वारा खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर बदले की भावना में गोंदवाली के चार लोगों ने दो गोवंशों की निर्माता से हत्या कर दी थी। इस मामले को संज्ञान में लेकर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा बीते शनिवार की रात दो जर्सी गायों को रेलवे पटरी पर खदेड़कर ले जाया गया था, जहां इन्हें घेरकर सामने से आती ट्रेन से कुचलवा कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जानकारी अनुसार गोंदवाली निवासी फरियादी जितेंद्र सिंह चंदेल की तहरीर पर बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर गोवंश की हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की तो पता चला कि फरियादी की 2 दुधारू जर्सी गाय पास के लोगों के खेत चर जाती थी, जिस द्वेष में शनिवार 27 मार्च की रात आरोपी बृजेंद्र बसोर पिता घिलालू बसोर उम्र 29 वर्ष, रामसागर बसोर पिता खिरोधन बसोर उम्र 32 वर्ष, सुरेश उर्फ चरकु बसोर एवं शिवकुमार बसोर उम्र 22 वर्ष दोनों पिता निर्मल बसोर ने गायों को घर से निकलकर रेलवे पटरी तक खदेड़ा और वहाँ उन्हें घेरकर रखा। देर रात जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी की चपेट में आकर दोनों गोवंशों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को अपराध क्रमांक 439/24 धारा 429, 34 भादवि एवं मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 9 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

SINGRAULI NEWS: वरिष्ठ संविदाकार सुरेश चतुर्वेदी कि बहू जागृती चतुर्वेदी का एडीपीओ पद पर हुआ चयन

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button