SINGRAULI NEWS: आमने-सामने बाइक भिड़न्त में चार घायल उपचार के दौरान दो की मौत,बरका चौकी क्षेत्र की घटना
सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी अंतर्गत बीते दिवस कालेज रोड बरका के पास आमने-सामने बाइक भिड़न्त हो जाने चार गंभीर रुप से घायल हो गए थे
सिंगरौली/- सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी अंतर्गत बीते दिवस कालेज रोड बरका के पास आमने-सामने बाइक भिड़न्त हो जाने चार गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिन्हे स्थानीय पुलिस की मदद से सरई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सरई के चिकित्सको ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दोनो की मौत होनो बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बरका निवासी बाबूलाल पनिका का पुत्र उम्र लगभग 16 वर्ष सुमिरन घासी पिता सम्भन घासी उम्र लगभग 25 वर्ष दोनो अपने निजी काम से अलग-अलग बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे की कॉलेज रोड बरका के पास पहुंचे तो आमने-सामने दोनो बाइको की जोरदार भिड़न्त हो गई। जहां इस घटना मे चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे बरका चौकी पुलिस की मदद से आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई लाया गया। वहीं दो की हालत गंभीर देखते हुए सरई के चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ,जहां उपचार के दौरान बरका निवासी बाबूलाल पनिका का पुत्र उम्र लगभग 16 वर्ष व सुमिरन घासी पिता सम्भन घासी उम्र लगभग 25 वर्ष की मौत होना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस मर्ग कायम करते पंचनामा प्रक्रिया उपरांत शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।