मुद्दे की बात लाले विश्वकर्मा के साथसिंगरौली

बरगवां रेलवे क्रॉसिंग में एंबुलेंस फंसी…. कब देवसर विधायक की खुलेंगे आंखें

राज कुमार कुशवाहा


बरगवां रेलवे क्रॉसिंग में एंबुलेंस फंसी…. कब देवसर विधायक की खुलेंगे आंखें

सिंगरौली बरगवां रेलवे क्रॉसिंग में जाम की समस्या गहराती जा रही है। सुबह से शाम तक लोग जाम में फंसकर परेेेशान होते रहते हैं। गुरुवार दोपहर 1 बजे के आसपास एक मरीज को लेकर जिला अस्पताल जा रही एंबुलेंस गेट के पास फंसी गई। एंबुलेंस का चालक काफी देर तक सायरन बजाता रहा, लेकिन एंबुलेंस को जाने का रास्ता नहीं मिल सका आखिर कब तक प्रसासन की कुम्करण कु निद खुले गी । ओवर ब्रिज निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति और निर्माण कार्य के मंजूर हो गए फिर भी ब्रिज निर्माण का कार्य दो वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सका ब्रिज निर्माण की घोषणा कर दी है और शासन द्वारा ब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति देते हुए बजट उपलब्ध करा दिया है तो आखिर कार्य क्यों नहीं शुरू किया जा रहा है। यह विभाग की लापरवाही है और प्रशासन की उदासीनता।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button