देवसरसिंगरौली

पुलिस अधीक्षक ने जिले के चिकित्सकों के साथ की बैठक

शनिवार को निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्तमजी कॉफ्रेसिंग हाल में पुलिस एवं चिकित्सकों के मध्य पारस्परिक आपसी समन्वय बनाये रखने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

सिंगरौली/-
उक्त बैठक में ए.के जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिंगरौली, शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, एवं जिले के अन्य चिकित्सक अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।

इन बिन्दुओं पर की गई चर्चा

उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रकरण क्रमांक एमसीआरसी नंबर 10517/2018 के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चिकित्सकों को एमएलसी ( मेडिको लीगल रिपोर्ट ) टाइप कराकर संबंधित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी को देने हेतु अवगत कराया गया।
तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल में बने आईसीयू रूम, लेबर रुम में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु आग्रह किया गया जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार की घटनायें संज्ञान में लाने पर संबंधित के विरूद्ध त्वरित विधिसंगत कार्रवाई करने हेतु आश्वस्त किया गया ।
वहीं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जोड़ा जाएगा। तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर अस्पताल में स्थाई पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक के सामने रखा गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जिला चिकित्सलय सह ट्रामा सेंटर, जिला सिगरौली में पुलिस चौकी खोले जाने हेतु पूर्व में प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय, भोपाल के माध्यम से शासन को भेजा गया है, जो विचाराधीन है। जिला चिकित्सालय में शीघ्र पुलिस चौकी स्वीकृत कराये जाने हेतु पुरजोर प्रयास किया जाएगा। तब तक स्थानीय स्तर पर जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में 22 ब्राह्मण पुत्रों का हुआ सामूहिक व्रतबंध

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button