बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

आबकारी विभाग की अनदेखी शराब दुकान में चल रही मनमानी

आबकारी विभाग की अनदेखी शराब दुकान में चल रही मनमानी- इंडिया टीवी एमपी तक-

इंडिया टीवी एमपी तक – जिले के पथरिया नगर में संचालित सरकारी शराब दुकानों में शराब बिक्री में मनमाना पैसा वसूला जा रहा है.  ग्राहकों से रेट बढऩे की बात कह कर मनमानी वसूली की जा रही है, जबकि अभी प्रिंट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आलम यह है कि दुकानों पर डेढ़ से दो गुना राशि तक ग्राहकों से वसूली की जा रही है. वहीं इस शराब दुकान में रेट चार्ट भी नहीं लगाया गया है. 

ग्राहक का कहना है

इस संबंध में कई ग्राहकों ने शिकायत करते हुए बताया कि शराब बिक्री में सभी कंपनी के क्वार्टर से लेकर फुल तक की शराब में 10 से लेकर 100 रुपए तक ज्यादा ली जा रही है. इन दुकानदारों के मिलीभगत के कारण प्राइवेट स्थलों पर अधिक दामो में शराब की बिक्री हो रही है. इससे रोजाना शराब दुकान में रेट को लेकर ग्राहकों और सेल्समैन के बीच तू-तू, मैं-मैं होती रहती है. कई लोगों ने बताया कि हम लोगों से प्रिंट रेट से ज्यादा पैसा लिया जाता है और रसीद भी नहीं दी जाती है.

यह है नियम

आबकारी अधिनियम और नियम के तहत प्रत्येक शराब की दुकान के बाहर उस दुकान में कौन सा ब्रांड है और उसकी कीमत क्या है, उसकी जानकारी के लिए दुकान के बाहर लिस्ट चिपकाना अनिवार्य है. साथ ही हर बिक्री पर ग्राहक को रशीद देना होता है. लेकिन पथरिया में संचालित होने वाली शराब की दुकान पर इस तरह के किसी भी नियम का पालन नहीं हो रहा है.

क्या कहते है अधिकारी

इस मामले में आबकारी विभाग की उपनिरीक्षक मधुसूदन दीवान का कहना है कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है मैं दिखाता हूं

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button