SINGRAULI NEWS: तीन वर्ष से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
जिले में आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत रखते हुए फरार वारंटी एवं आदतन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे
सिंगरौली/- जिले में आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत रखते हुए फरार वारंटी एवं आदतन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के निर्देशन में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में लंघाडोल पुलिस ने 03 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, लंघाडोल पुलिस ने स्थायी वारंटी शुभकरण पनिका उम्र 35 वर्ष पिता अमरजीत पनिका निवासी ग्राम लंघाडोल को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है
कार्यवाही में मुख्य रूप से उप निरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे प्रधान आरक्षक 401 राजकुमार प्रजापत रक्षक 523 महेंद्र चौरसिया आरक्षक569 अरविंद कुरैशी का सराहनीय योगदान रहा।
सिंगरौली में अर्ध रात्रि पुलिस नाइट कॉम्बिंग गस्त में 89 आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई