सिंगरौली

बरगवां पुलिस की कार्यवाही अवैध रेत परिवहन करते हाइवा धराया,मामला दर्ज

बरगवां पुलिस ने कारोबारियों के मंसूबे पर फेरा पानी,बहुत दिनों से चल रहा था अवैध रेत का कारोबार

सिंगरौली/- लोकसभा चुनाव के दौरान जारी आदर्श आचार संहिता में सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे।वहीं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध रेत के कारोबार में लगे एक हाइवा को धर दबोच कार्यवाही की है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी को सूचना मिली की एक नीले सफेद रंग के हाइवा में अवैध रेत देवसर तरफ से बिकने हेतु आ रहा है। सूचना पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी सिंगरौली कृष्ण कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक ने उपनिरीक्षक पंकज सिंह के साथ एक टीम गठित कर ग्राम ओडगडी मधुवन ढाबा के पास नाकेबंदी कर हाइवा क्र. UP63AT9097 को धर दबोचा।वहीं पुलिस द्वारा हाइवा में लदे रेत संबंधित कागजात चालक से मांगे जिसे वह प्रस्तुत नहीं कर सका।आरोपी चालक पिंटू अंसारी पिता अली अहमद अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी हर्रा चंदेल ने बताया की उसने रेत को देवसर नाला से लोड किया था।पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 297/24 धारा 379, 414 ता.हि 4/21 खान अधिनियम 1952 एवं 18 (1) अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की है।वहीं हाइवा में लदा 500 घन फ़ीट अवैध रेत व हाइवा को थाना परिसर में खड़ा करा लिया गया है।उक्त कार्यवाही में बरगवां निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक पंकज सिंह चंदेल,प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा,आरक्षक विकेश सिंह व कौशलेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

SINGRAULI NEWS: इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक राजेश बड़ोरिया के करकमलों से वैढन शाखा में एटीएम का उद्घाटन एवं लोकार्पण

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button