SINGRAULI NEWS:जिला न्यायाधीश ने किया बाल कल्याण समिति का निरीक्षण
सिंगरौली/- जिला एवं सत्र न्यायालय सिंगरौली के जिला जज बारिन्द्र कुमार तिवारी,
सिंगरौली/- जिला एवं सत्र न्यायालय सिंगरौली के जिला जज बारिन्द्र कुमार तिवारी, जिला जज अभिषेक सिंह एवं किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट आयुष कनेल द्वारा आज दिनांक 23 मार्च को बाल कल्याण समिति सिंगरौली का निरिक्षण किया गया l इस अवसर जिला जज श्री तिवारी ने बाल कल्याण समिति को बालको के कल्याण और उनके संरक्षण और शिक्षा के लिए किये जा रहे कार्यक्रमों और दायित्वों के प्रति और बेहतर कार्य करने निर्देश दिया l जिला जज श्री तिवारी ने कहा कि बाल कल्याण समिति के कार्यों के प्रति और जनजागरूकता लाने की आवश्यकता है l जिसके लिए समिति और महिला एवं बाल बिकास विभाग व पुलिस को प्रभावी दिशा में काम करने की जरुरत है l इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष जयमाला शर्मा, आरती पाण्डेय सदस्य, अखिलेश द्विवेदी सदस्य, विनोद सिंह सदस्य और विधि सह परवीक्षा अधिकारी कुमार वैभव गुप्ता मौजूद रहे