सिंगरौली

SINGRAULI NEWS: एनटीपीसी विंध्याचल मे सीएसआर के अंतर्गत मसाला उत्पादन हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया समापन

एनटीपीसी विंध्याचल मे सीएसआर के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से मसाला उत्पादन हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

सिंगरौली/- एनटीपीसी विंध्याचल मे सीएसआर के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से मसाला उत्पादन हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 15.03.2024 से 19.03.2024 तक आयोजित किया गया।इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को पांच दिन में प्रथम दिन उद्यमिता और उद्यमशील मानसिकता, टीम निर्माण, व्यवसाय मॉडलिंग पर डॉ अंजनी के. सिंह एवं सेडमेप संस्थान से जिला समन्वयक अशोक के त्रिपाठी द्वारा महिलाओं की समझ बड़ाई। दूसरे दिन रिसोर्स पर्सन हेमंत सिंह कोफाउंडर एंड फैसनिक एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप ऑफ आई 3 फाउंडेशन ने महिलाओं को प्रेजेंटेशन के माध्यम से सफल महिला उद्यमियों के उदाहरण प्रस्तुत कर बताया कि महिलाएं भी उद्यमशील बन सकती है इन्होंने व्यवसाय नेटवर्किग, ऑफलाइन और ऑनलाइन नेटवर्किंग के बारे में समझाया। ईडीआईआई से परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह कुशवाह ने महिलाओं को समूह उद्यम, सोसल मीडिया मार्केटिंग और नवाचार को अपने सत्र में समझाया। मशाला प्रोसेसिंग उद्यमी नीलेश कुमार शाह ने अपने जीवन के एक आम इंसान से उद्यमी बनने तक के तय सफर के अनुभव को महिलाओं के साथ साझा किया। तीसरे दिन डीआरपी पीएम एफएमई आलोक सिंह गहरवार ने महिलाओं को आपूर्ति श्रृंखला और इन्वेंटरी प्रबंधन विस्तार से बताया इसके अतिरिक्त गरीब परिवारों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया रविवार को 35 महिलाओं का दीपक मसाला उद्योग ग्राम देवरा, बिलोंजी का भ्रमण कराया जहां महिलाओं ने मशाला एवं अन्य खाद्य सामग्री को कैसे प्रोसेस किया जाता है और उसे मशीन द्वारा कैसे पैकेज्ड किया जाता है आदि प्रक्रिया को लाइव देखा एवं मशाला उद्यमी नीलेश कुमार शाह से मार्केट डिमांड एंड सप्लाई पर सवाल जबाब किए । चौथे दिन डीआरपी हार्टिकल्चर संजीव सिंह द्वारा बताया मार्केटिंग चैनल, बिक्री संबर्धन और गुणवत्ता पर किस प्रकार कार्य किया जाता है। पांचवे दिन के प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन श्रीमती प्रियंका लोधी, एक्सटेंशन ऑफिसर हार्टिकल्चर द्वारा उत्पाद विविधीकरण और विकास रणनीति एवं मसाला प्रोसेसिंग के बारे में अपने सत्र में समझाया। सीए नागेंद्र मिश्रा द्वारा रजिस्ट्रेशन और लघु उद्योग इंडस्ट्री के लिए क्यों आवश्यक है एवं कानूनी अनुपालन और दस्तावेजीकरण बताया। एनयूएलएम से सिटी मैनेजर कृष्णा पटेल ने समूह उद्यम शुरुआत करने के गुर सिखाए। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनटीपीसी विंध्यनगर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सतत प्रयासरत है प्रशिक्षण में एनटीपीसी के आसपास निवास करने वाली महिलाएं जो प्रतिदिन मेहनत कर अपन घर चलाती है उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है महिलाओं ने बताया प्रशिक्षण में हमने जो सीखा है वह हमे अपने उद्यम स्थापित करने और और आगे बड़ाने में सहायक सिद्ध होगा। जल्द ही सभी महिलाएं मसाला उद्यम स्थापित कर कार्य शुरू करेंगी।

SINGRAULI NEWS: फिल्म की सिंगरौली में हो रही है शूटिंग, निर्माता आर्यन रमन ने मूवी से जुड़ी बताई ये खास बात

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button