सिंगरौली
SINGRAULI NEWS: सरई झुरही रोड मे मोटरसाइकल से मोटरसाइकल की हुई जोरदार टक्कर
मोटरसाइकल में सवार पुरुष और महिला को आई गंभीर चोट
सिंगरौली/- जिले के सरई थाना क्षेत्र झुरही रोड घोघरा में मोटरसाइकल से मोटरसाइकल का हुआ जोरदार भिड़ंत, एक्सीडेंट हुए पुरुष महिला दोनों गोडबहरा के निवासी हैं, मोटरसाइकिल में सवार ड्राइवर रामराज यादव पिता छोटे लाल यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम गोड़बहरा साथ में महिला प्रीति गुप्ता पति नरेश गुप्ता उम्र 40 वर्ष ग्राम गोडबहरा के हैं, जिसमें मोटर सायकल ड्राईवर और साथ में बैठी महिला को काफी चोट आई हैं मौके पर पहुंची 100 डायल चालक प्रमोद गुप्ता, आरक्षक अंकित शुक्ला 546 ने पहुंचकर एंबुलेंस के मदद से पहुंचाया गया हॉस्पिटल, एंबुलेंस में उपस्थित mt जीवेंद्र सिंह के मदद से घायलों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल, एक्सीडेंट हुए पुरुष और महिला का सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है|
SINGRAULI NEWS: सुष्मिता सिंह बनीं पंचायती राज संगठन की जिलाध्यक्ष
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1