SINGRAULI NEWS: सरई नगर परिषद अंतगर्त 15 वार्डों में 2 करोड़ से अधिक कार्यों का देवसर विधायक ने किया भूमिभूजन
आचार संहिता लागू होने के कुछ दिन पूर्व सिंगरौली जिले के नगर परिषद सरई अन्तर्गत वार्ड नंबर 1 से 15 वार्ड तक सभी वार्डों में विभिन्न प्रकार निर्माण के लिए 2 करोड़ 16 लाख 1 हजार रूपये का देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के द्वारा सोमवार घोघरा वर्दियां नाला के समीप नरियल तोड़ कर पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया
सिंगरौली/आचार संहिता लागू होने के कुछ दिन पूर्व सिंगरौली जिले के नगर परिषद सरई अन्तर्गत वार्ड नंबर 1 से 15 वार्ड तक सभी वार्डों में विभिन्न प्रकार निर्माण के लिए 2 करोड़ 16 लाख 1 हजार रूपये का देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के द्वारा सोमवार घोघरा वर्दियां नाला के समीप नरियल तोड़ कर पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया,वार्ड नं.1 मे 12 लाख 85 हजार का डब्ल्यू एम एस सड़क निर्माण,वार्ड नं. 2 मे 14 लाख 49 हजार का डब्ल्यू एम एम सड़क का निर्माण,वार्ड नं. 3 मे 12 लाख 99 हजार का सड़क निर्माण,वार्ड नं.4 मे 10 लाख 45 का सड़क निर्माण,वार्ड नं. 5 मे 14.24 लाख रुपये का सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं. 6 मे 17 लाख 55 हजार रूपये सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं. 7 मे 10 लाख 90 हजार रूपये का सड़क निर्माण, वार्ड 8 मे 11 लाख 70 हजार रूपये का सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं. 9 मे 10 लाख 3 हजार रूपये का सड़क निर्माण कार्य,वार्ड नं. 10 मे 11 लाख 3 हजार रूपये का सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं. 11 मे 13 लाख 81 हजार रूपये का सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं.12 मे 10 लाख 81 हजार का सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं. 13 मे 36 लाख 68 हजार रूपये का वर्दियां नाला मे एच.पी.सी पुलिया का निर्माण कार्य, वार्ड नं. 14 मे 14 लाख 39 हजार का सड़क निर्माण कार्य,वार्ड नं.15 मे 11 लाख 42 हजार रूपये का सड़क निर्माण कार्य जो परिषद के सभी 15 वार्ड मिलाकर 2 करोड़ 16 लाख 1 हजार रूपये का भूमिपूजन हुआ है। जिस मौके वार्ड नं. 6 के पार्षद रमापति जायसवाल ने कार्यक्रम को नराजगी जताते हुए नगर परिषद के प्रसासन पर दोष लगाते हुए कहा कि जब नगर परिषद के सभी वार्डों के भूमिपूजन एक जगह आयोजित किया गया तब फिर अलग अलग जगह पर भूमिपूजन क्यूं आयोजित किया गया, उन्होंने कहा कि हम अपने वार्ड के पार्षद हैं जानता को क्या जबाब दूंगा,इस लिए कार्यक्रम जिस तरह नियोजित हो उसी तरह के संपन्न कराने का प्रयास किया करें मेरी जो जिम्मेदारी है उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना चाहता हूँ, इसके साथ अपने वार्डों में जहाँ सड़क की सबसे ज्यादा जरूरत है वहां की सड़को के निर्माण को लेकर ध्यान अकर्षक कराया गया इसके साथ हीअन्य विभागों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं जो अगली खबर मे बताई जाएगी, इस मौके पर नगर परिषद सरई की अध्यक्ष अनुराधा सिंह, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता (बल्ली)नगर परिषद सीएमओ सुरेंद्र सिंह उईके, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री सुंदर लाल शाह,भाजपा मंडल,भाजपा नेत्री आशा अरूण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता,युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास श्रीवास, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रामधनी यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कोमल गुप्ता,सोमचंद जायसवाल,विकेश गुप्ता,अमर राज गुप्ता,आशीष गुप्ता, शहजाद खान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।