SINGRAULI NEWS: मोरवा में फिर ढहा एक निर्माणाधीन मकान एक को आई गंभीर चोट दो अन्य हुए मामूली घायल
मोरवा में धारा 9 प्रभावशील होने के बाद एक और जहां विस्थापन को लेकर लोग आशंकित हैं,
अनुरोध शुक्ला प्रदेश हेड
सिंगरौली/ मोरवा में धारा 9 प्रभावशील होने के बाद एक और जहां विस्थापन को लेकर लोग आशंकित हैं, तो वहीं जिले भर से मुआवजा गैंग अभी भी निर्माण में लगा है। हालांकि इसे लेकर एनसीएल ने स्पष्ट कर दिया है की धारा 9 प्रभावशील होने के बाद किसी भी नवनिर्माण पर कोई भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा। इसके बाद भी लोग अपनी किस्मत आजमाने पर लगे हैं। आए दिन इस कारण लोग यहां दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं। कभी निर्माणाधीन सामग्री पहुंचाने में लगे ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की चपेट में आकर लोग घायल होते देखे गए हैं। तो कभी निर्माणाधीन मकान ही ध्वस्त हो गया। इसके पीछे खराब सामग्री और निर्माण की जल्दी में लगे होने के कारण लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को भी निर्माणाधीन मकान ढहने का चौथा मामला सामने आया। जहां अय्यप्पा मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान इसलिए गिर गया क्योंकि उसकी शटरिंग 2 दिन में ही खोल दी गई थी। मकान नवानगर निवासी बलराम जैन का बताया जा रहा है। लोगों की माने तो वह एनसीएल में सिविल कांट्रेक्टर का कार्य भी करते हैं। बताया जाता है कि इन्होंने निर्माण का जिम्मा एक निजी ठेकेदार को दिया था, जिसके द्वारा दो से तीन दिन पहले ही शटरिंग कर मकान में ढलाई की गई थी। वही मात्र 3 दिन में ही आज इसे खोला जा रहा था कि तभी यह निर्माणाधीन मकान की छत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। उसकी चपेट में आकर वहां काम कर रहे मजदूरों में राजमणि नामक महिला दब गई, जिसमें उसका हाथ टूट जाना बताया जा रहा है। वही दो अन्य को भी मामूली छोटे आई हैं। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने डायल 108 को फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद मोरवा पुलिस इसकी जांच में जुटी है।