SINGRAULI NEWS: साहब हम वोटर हैं वोट बैंक नहीं हमें रोजगार दो बेरोजगार हैं हम!
कंपनी मनमानी पर उतारु विस्थापन बेरोजगार बंधौरा के युवा स्थानीय बेरोजगार को नहीं मिल रहा है
सिंगरौली में अदानी कंपनी मनमानी पर उतारु विस्थापन बेरोजगार बंधौरा के युवा स्थानीय बेरोजगार को नहीं मिल रहा है रोजगार 18 वर्ष बीत गए मुआवजे का राशि नहीं किया वितरण मनमानी पर उतारू होकर भत्ता किया बंद! कंपनी के मनमानी रवैया से अब भाजपा के कार्यकर्ता को भी यह बात कोसने लगी है,,की अपनी सरकार होने के बावजूद भी कंपनी की मनमानी से हम लोग परेशान हैं!
वीओ,=(,1 )दरअसल 18 साल पहले बंधौरा में एसार पावर जमीन को अधिग्रहण किया था तब लोगों को भत्ता एवं रोजगार भी देता था लेकिन कुछ साल बाद एसार पावर अदानी कंपनी के हाथों में दे दिया जहां अदानी कंपनी के जिम्मेदार की वजह से स्थानीय लोगों को रोजगार एवं भत्ता से वंचित कर दिया!
वीओ=( 2)मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में चुनाव आते ही तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता हर बार की तरफ बिन बादल बरसात की तरफ वादों की छड़ी लगाने में एक दूसरे से पीछे नहीं रहते लेकिन सिंगरौली जिले में विकास की जमीनी हकीकत की अगर बात की जाए तो मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात है सिंगरौली वैसे तो आज के दौर में अपनी पहचान बिजली कोयला सोना उत्पादन के रूप में बना चुकी है, इस इलाके में खनिज संपदा का भंडार है यहां बड़ी मात्रा में बिजली कोयला और सोने का उत्पादन हो रहा है यही वजह की मध्य प्रदेश को सबसे अधिक यहां से राजस्व प्राप्त होता है यहां अडानी अंबानी सहित दर्जनों कंपनियां कार्यरत होने के बावजूद युवा बेरोजगारी सहित मूलभूत सुविधाओं से जिला जूझ रहा है सिंगरौली जिले के नेता बेरोजगारी और विकास की बात तो करते हैं लेकिन जीतने के बाद खुद के विकास के साथ-साथ अपने लोगों का विकास करने में व्यस्त हो जाते हैं और उन्हें वोट देने वाली जनता वोट बैंक बनकर रह जाती है! यही सच्चाई है