SINGRAULI NEWS: मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवाओं के हक की लड़ाई में जेल जाने का भय नहीं - सूर्या द्विवेदी
सिंगरौली /- मुख्यमंत्री मोहन यादव के सिंगरौली आगमन पर युवा कांग्रेस सिंगरौली द्वारा जिले के जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने हेतु जिला प्रशासन से समय मांगा गया था जब जिला प्रशासन ने समय नहीं दिया तो सिंगरौली आगमन के दौरान युवा कांग्रेस की टीम विंद्यनगर रोड में मुख्यमंत्री से मिलने के प्रयास किया जिस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवम पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई l युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोहन यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए l इसी बीच युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर से दूर शासन चौकी में तब तक बैठाया रखा जब तक मुख्यमंत्री का सिंगरौली से प्रस्थान नहीं हो गया l जिला अध्यक्ष सूर्या द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि हम अपने ज्ञापन पत्र में सिंगरौली के जन समस्याओं को लेकर मिलना चाहते थे लेकिन सत्ता के दबाव में पुलिस ने हमारे साथ हमारे साथियों को गिरफ्तार किया l इतना ही नहीं पुलिस युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नवानगर मोरवा सरई थानों में भी गिरफ्तार कर देर रात तक बैठा रखें जो की काफी निंदनीय है l सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन की इस तानाशाही का जवाब सिंगरौली के युवा आने वाले चुनाव में अवश्य देंगे l प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के सबसे साथी गिरफ्तार हुए l