मध्य प्रदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता प्रेरणा समारोह के तहत शहर के पार्कों, स्मारकों और प्रतिमा स्थलों की की सफाई, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया प्रसारण।

_नगर पालिका परिषद सारनी में आयोजित हुआ स्वच्छता मित्रों का सम्मान, प्रसारण कार्यक्रम को किया नगर पालिका अध्यक्ष ने संबोधित।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मंगलवार 5 मार्च 2024 को स्वच्छता प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सारनी, पाथाखेड़ा एवं शोभापुर कॉलोनी में सुबह 8 से 10 बजे तक जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों और स्वच्छता मित्रों ने पार्को, स्मारकों, प्रतिमा स्थलों की सफाई की। दोपहर में 3 बजे से लाल परेड मैदान भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबोधन का वेब टेलीकास्ट के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया।

वेब टेलीकास्ट कार्यक्रम का प्रसारण नगर पालिका सभाकक्ष में किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, योगेश बर्डे, ज्योति नागले, प्रवीण सोनी, चंद्रा सोनेकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, सुधा चंद्रा, बबलू नरें, मनीष धोटे, स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार की उपस्थिति में स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का मंत्र दिया और पूरे देश ने इसे अभियान के रूप में स्वीकार किया। यही कारण है कि आज नगर पालिका परिषद सारनी 50 हजार से 1 लाख की जानसंख्या वाले शहरों की प्रतिस्पर्धा में वेस्ट जोन में 130 में से 11वें, प्रदेश में 27 में से 5वें, राष्ट्रीय स्तर पर 3970 में से 71वें स्थान पर रही है। इसे हम नंबर वन बनाएंगे। इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। इससे पूर्व सुबह 8 से 10 बजे तक सारनी में जय स्तंभ चौक एवं एमपीईबी पार्क की सफाई की गई। वहीं बस स्टैंड और शहीद स्मारक पर भी सफाई अभियान चलाया गया। इसी तरह पाथाखेड़ा बस स्टैंड, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा स्थल, शहीद सनील पवार प्रतिमा स्थल पर सफाई की गई। शोभापुर में डॉ. बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारीगण रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीना, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर समेत काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

इन सफाई मित्रों का किया गया सम्मान :

सफाई दरोगा जीवनलाल बोहित, कलाचंद सिंदूर, अजय चंदेले, लक्ष्मण बोहित, किशोरी सोना, विनोद परिहार, रामकरण पथरोट, श्याम सोनी, संदीप डोंगरे, बनारसी, छंगा प्रसाद, शोभा पंडित, सुनीता सिंदूर, सुआदई कुमार, मंजूरी डोंगरे, ममता बामने, भवानीदीन लोयिा, मालती सागर, बबीता सागर, विष्णु डोंगरे, डालीमा सिंदूर, सुब्रकेशी सिंदूर, गोपाल सोना, गया प्रसाद, संजू लहया, मोहन पटवा को प्रमाण पत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सुहागरात के दिन हांफते-हांफते दूल्हा पहुंचा ससुराल बोल साली से करोओ हमारी शादी बीवी ने दिया धोखा

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button