दो लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Brezza फाइनैंस कराने पर कितनी मासिक किस्त, जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक
मारुति सुजुकी ब्रेजा भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है। आप भी अगर धांसू लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाली ब्रेजा एसयूवी फाइनैंस कराना चाहते हैं तो हम आपको ब्रेजा एलएक्सआई और ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
Maruti Brezza LXI And VXI Manual Petrol
Finance Details: भारत में 10 लाख रुपये से सस्ती एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन के साथ ही मारुति सुजुकी ब्रेजा ने भी अपनी खास जगह बनाई है और हर महीने इसकी काफी अच्छी बिक्री होती है। बहुत से ग्राहक ऐसे हैं, जो एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराने पर जोर देते हैं। ऐसे में आज हम उन्हें मारुति सुजुकी ब्रेजा के दो सबसे सस्ते मॉडल ब्रेजा एलएक्सआई मैनुअल पेट्रोल और ब्रेजा वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल की ईजी फाइनैंस डिटेल बताने जा रहे हैं।
दो लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Brezza फाइनैंस कराने पर कितनी मासिक किस्त, देखें पूरी डिटेल
मारुति सुजुकी ब्रेजा भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है। आप भी अगर धांसू लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाली ब्रेजा एसयूवी फाइनैंस कराना चाहते हैं तो हम आपको ब्रेजा एलएक्सआई और ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
Maruti Brezza LXI And VXI Manual Petrol Finance Details: भारत में 10 लाख रुपये से सस्ती एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन के साथ ही मारुति सुजुकी ब्रेजा ने भी अपनी खास जगह बनाई है और हर महीने इसकी काफी अच्छी बिक्री होती है। बहुत से ग्राहक ऐसे हैं, जो एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराने पर जोर देते हैं। ऐसे में आज हम उन्हें मारुति सुजुकी ब्रेजा के दो सबसे सस्ते मॉडल ब्रेजा एलएक्सआई मैनुअल पेट्रोल और ब्रेजा वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल की ईजी फाइनैंस डिटेल बताने जा रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम
Maruti Brezza Car Loan Down Payment EMI
ऐमजॉन पर टीवी पर मिल रहा बंपर ऑफर, 6,999 से शुरुआत
डील देखें
ऐमजॉन पर टीवी पर मिल रहा बंपर ऑफर, 6,999 से शुरुआत
बेस्ट सेलिंग अप्लायंस पर खरीदारी का आज आखिरी मौका, 55% तक की छूट
डील देखें
खेलें और जीतें!शाहरुख खान ने ऋषि कपूर के साथ किस फिल्म में अभिनय किया?
डील देखें
फिलहाल सबसे पहले आपको मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुल 15 वेरिएंट बिकते हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है। मारुति ब्रेजा को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया गया है और इनकी माइलेज 19.89 kmpl से लेकर 25.51 km/kg तक है। लुक और फीचर्स के मामले में भी यह कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी अच्छी है और लोगों को पसंद आती है। आइए, अब आपको ब्रेजा के एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल बताते हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेजा एलएक्सआई लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्स
मारुति सुजुकी ब्रेजा के बेस मॉडल एलएक्सआई मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,32,534 रुपये है। आप अगर ब्रेजा एलएक्सआई को दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराना चाहते हैं तो फिर आपको 7,32,534 रुपये लोन लेना होगा। आपको लोन अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से मिलता है और लोन की अवधि 5 साल तक की है तो फिर आपको अगले 5 साल के लिए हर महीने 15,206 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। ब्रेजा एलएक्सआई मैनुअल पेट्रोल को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर करीह 1.8 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Maruti Suzuki Brezza, क्या ये SUV है 5 लोगों के लिए Comfortable?, देखें वीडियो
मारुति सुजुकी ब्रेजा वीएक्सआई लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्स
मारुति सुजुकी ब्रेजा वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 9.70 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10,80,531 रुपये है। आप अगर ब्रेजा वीएक्सआई को दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,80,531 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए 18,278 रुपये ईएमआई यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। ऊपरी शर्तों के अनुसार ब्रेजा वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर 2.16 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि आपं पहले मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर जाकर ब्रेजा लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।