टीवी शो उड़ान की एक्ट्रेस कविता चौधरी का हार्ट अटैक से हुआ निधन, – जानिए पूरा मामला डीटेल्स में
चल रहा था कैंसर ट्रीटमेंट आज का दिन टेलीविजन दर्शकों के लिए काफी भारी साबित हुआ. 67 साल की उम्र में जानी-मानी एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर कविता चौधरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कविता ने 'उड़ान' में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी.
टेलीविजन इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है. 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस का निधन हार्टअटैक से हुआ है. एक्ट्रेस ‘उड़ान’ सीरियल में IPS अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं.
नहीं रहीं कविता चौधरी
आज का दिन टेलीविजन दर्शकों के लिए काफी भारी साबित हुआ. 67 साल की उम्र में जानी-मानी एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर कविता चौधरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो कैंसर से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था. एक्ट्रेस की मौत की खबर से उनके चाहने वाले सदमे में हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहा है.
एक्ट्रेस की करीबी दोस्त सुचित्रा वर्मा ने बताया- जब पिछले साल मैं उनसे मिली, तो उन्होंने मुझे अपनी कीमोथेरेपी के बारे में बताया था. उनकी शक्ल पर उनका दर्द भी साफ नजर आ रहा था. आज मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं, क्योंकि मुझे उनसे दोबारा मिलने का मौका नहीं मिल पाया. मुझे उनकी कंडीशन देखकर नहीं लगा था कि ये सब इतनी जल्दी हो जाएगा.
उड़ान सीरियल से मिली थी पहचान
कविता ने ‘उड़ान’ में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. ‘उड़ान’ सीरियल उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी की जर्नी पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनी थीं. उन्होंने शो का लेखन और निर्देशन भी किया था. ‘उड़ान’ शो के बाद कविता महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई थीं. ये वो दौर था जब फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में महिला आईपीएस अधिकारियों के किरदारों को महत्व नहीं दिया जाता था. कविता ने ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज़’ जैसे शोज भी बनाये थे.
ये भी पढ़े ख़बर