सरकार ने लिया बड़ा फैसला मजदूरों के अकाउंट में डायरेक्ट आएगा ₹5000 महीना जाने पूरी प्रक्रिया डिटेल -इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क-

सरकार ने लिया बड़ा फैसला मजदूरों के अकाउंट में डायरेक्ट आएगा ₹5000 महीना जाने पूरी प्रक्रिया डिटेल -इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क-
मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी
सरकार ने कामगारों के लिए बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कामगारों के अकाउंट में सीधे सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इस समय दिल्ली प्रदूषण से बेहाल है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए तरह-तरह की पाबंदियों की घोषणा भी कर दी है। इन्ही पाबंदियों में से एक है, निर्माण कार्य पर लगी पाबंदी जैसे बड़ी संख्या में कामगार प्रभावित हो रहे हैं।
कामगारों की परेशानी का हुआ निवारण
बताते चलें कि अपने परिवार का पेट पालने के लिए काम पर गए मजदूरों के सामने ऐसी स्थिति का आना उन्हें बेचैन कर देता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार ने एक कदम उठाया है। बुधवार को Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ने एक घोषणा की है जिसे कामगारों के चेहरे पर एक बार फिर से खुशी लौट आई है।
10 लाख से अधिक कामगारों को होगा फायदा
सरकार के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 10 लाख से अधिक पंजीकृत कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों को 5 हजार रुपए महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस स्कीम पर करीब 500 crore रुपए खर्च किए जायेंगे। Delhi सरकार यह राशि डायरेक्ट मजदूरों के खाते में पहुंचाएगी।