झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत?
झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत?
————————————-
प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काटा हंगामा
इंडिया टीवी एमपी तक – चाँदपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड जलीलपुर क्षेत्र के गांव भगोड़ा निवासी राहुल कुमार की पत्नी ज्योति देवी को आज सुबह से प्रसव पीड़ा हो रही तो परिजनों ने ब्लाक जलीलपुर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास झोला छाप चिकित्सक रेखा देवी के हास्पिटल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सुबह से महिला को अस्पताल में भर्ती रखा और देर शाम महिला की तबीयत बिगड़ती देख प्रसव करा दिया प्रसव के दौरान नवजात शिशु की की मौत हो गई नवजात शिशु की मौत के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा परिजनों का आरोप है कि हमने महिला को सुबह 9 बजे अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन अस्पताल के डाक्टरों ने महिला का आपरेशन नहीं किया जिसके कारण नवजात शिशु दवाब में आ गया और नवजात शिशु की मौत हो गई वही मीडिया कर्मियों ने जो डॉक्टर से बात करना चाहा तो डॉक्टर ने मीडिया कर्मियों को भी धमकी दे डाली अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक अधिकारी इस झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं?