सिंगरौली जिले में 9 अप्रैल को पिछले 15मार्च से बेमियादीहड़ताल में शामिलआशा, ऊषा एवंसहयोगीकार्यकर्ताओं नेआज बरगवां केडगा पहुंच कर देवसरविधायक कोज्ञापन सौंपा है।आशा,ऊषा एवं सहयोगी कार्यकर्ताओंने देवसर विधायक सुभाष वर्माको मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापनसौंपते हुए बताया कि प्रमुख मांगोंमें से वेतन विसंगति दूर करने,वेतन बढ़ाये जाने सहित अन्यमांगें की जा रही हैं । उक्त कार्यकर्ता 15 मार्च सेसीएमएचओ दफ्तर के सामनेबेमियादी हड़ताल इस गर्मी मेंसुबह से लेकर शाम तक अपनीजायज मांगों को लेकर धरनादिया जा रहा है फिर भी सरकारसो रही है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापनमें उक्त मांगों को पूरा कराने कीमांग किया है । हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर