SBI ने ग्राहकों का जीता दिल आप भी आप भी इसका उठाएं लाभ – जानिए सब कुछ डिटेल्स में
नई दिल्ली SBI Cardless Cash Withdrawal: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की आदत से अधिकतर लोगों अपनी जेब में एटीएम कार्ड नहीं रख रहे हैं।
नई दिल्ली SBI Cardless Cash Withdrawal: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की आदत से अधिकतर लोगों अपनी जेब में एटीएम कार्ड नहीं रख रहे हैं। लेकिन काफी बार लोगों को कैश की सख्त जरुरत होती है लेकिन एटीएम कार्ड पास में न हो तो इस वजह से हम कैश नहीं निकाल पाते हैं
इस परेशानी का हल निकालते हुए आरबीआई ने सभी बैंकों से यूपीआई के द्वारा सभी एटीएम मशीन में कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा पेश करने को कहा है। इस सिस्टम के तहत अब ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालते समय अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है।
जानें क्या होती है कार्डलेस निकासी
कार्डलेस कैश निकासी के बिना किसी डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के ऑटोमेटेड टेलर मशीन से नकदी निकालने का एक सेफ और सुविधाजनक तरीका है। आज हम आपको देश का सबसे देश का सबसे बड़ा बैंक SBI और PNB से कार्डलेस कैश निकालने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे।
SBI से ऐसे निकाले कार्डलेस कैश
इसके लिए सबसे पहले यूजर अपनी आईडी और पासवर्द के द्वारा SBI योनों ऐप पर लॉगइन करें।
होम पेज में योनों पे ऑप्शन से योनो कैश ऑप्शन चुनें।
इसके बाद न्यू रिक्वेस्ट सेक्शन के तहत एटीएम पर क्लिक करें।
अब वह रकम भरें जो आपको निकालनी है।
अब आपको योनों कैश पिन जनरेट करें और नियम और शर्तों को स्वीकार करें।
इसके बाद पेज पर क्लिक करें आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर र एक लेन-देन संदर्भ संख्या मिलेगी।
अब आपने पास के SBI एटीएम पर जाएं।
योनों कैश पर टैप करें और वह रकम दर्ज करें जो कि आप निकालना चाहते हैं।
अब आपको योनों कैश पिन को भरना होगा।
अब पिन को अप्रूव किया जाएग और आसानी से कैश निकल आएगा।
ये भी पढ़े –. MP NEWS: HOLIDAY मध्य प्रदेश में सरकारी छुट्टियां की लिस्ट देखें