ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

67 कर्मचारियों के खिलाफ किया नोटिस जारी कलेक्टर ने किया एक्शन मोड में आया प्रशासन सरकार बदलते ही

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब बीजेपी की सरकार आ गई है। जैसे ही प्रदेश की सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई है तब से छत्तीसगढ़ में प्रशासन फुल एक्शन मोड में आ चुका है।

हर दिन एक से बढ़कर एक जबरदस्त फैसले प्रशासन की तरफ से लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले (Koria District) से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है

दरअसल, हाल ही में इस जिले के अपर कलेक्टर (Nilam Toppo) ने सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए 67 कर्मियों को कलेक्टर ने नोटिस थमा दिया है।

विगत दिनों बैठक लेकर कलेक्टर विनय लंगेह ने जिले में पदस्थ सभी कर्मचारियों को समय से 15 मिनट पहले पहुंचने की हिदायत दे दी थी, लेकिन 67 कर्मचारियों ने कलेक्टर साहब के आदेश को फॉलो नहीं किया और वह लोग देरी से पहुचे।

इसलिए अनुशासन का पालन न करने वाले कर्मचारियों पर कलेक्टर का सबसे बड़ा एक्शन लिया गया है और इन कर्मचारियों को नोटिस दे दिया गया है।

नियमों का पालन करना जरूरी
जिला प्रशासन की तरफ से लगातार इस बात को लेकर प्रयास किया जा रहा है कि शासकीय कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारियों को समय पर पहुंचना आवश्यक है। लेकिन बहुत सारे अधिकारी और कर्मचारी इस अनुशासन का पालन नहीं करते हैं।

जब कलेक्टर साहब को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने खुद कलेक्ट्रेट का भ्रमण किया जिसमें उन्हें 67 कर्मचारी ऐसे मिले, जो समय से पहले कार्यालय नहीं पहुंचे थे।

कलेक्टर ने दी चेतावनी

कलेक्टर विनय लंगेह ने अनुशासन का पालन न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी है।

साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि कार्यालय का समय सुबह 10:00 से लेकर शाम के 5:30 तक का है और प्रत्येक कर्मचारी को निर्धारित समय पर एंट्री और समय पर ही कार्यालय से एग्जिट होना है।

ये भी पढ़े। PM मोदी अमित शाह के साथ मीटिंग ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात दिल्ली में मोहन यादव के मंत्रियों के नाम पर लगी मोहर जाने विस्तार में सब कुछ

यादव समाज सेवा संस्था चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा 24 दिसंबर को

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button