SINGRAULI- नगर निगम के वार्ड क्रमांक 43 मुक्तिधाम परिसर में कलेक्टर विधायक व नगर निगम अध्यक्ष ने किया पौधारोपण – इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक
आपके साथ सच की आवाज
SINGRAULI- नगर निगम के वार्ड क्रमांक 43 मुक्तिधाम परिसर में कलेक्टर विधायक व नगर निगम अध्यक्ष ने किया पौधारोपण – इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक नगर निगम के वार्ड क्रमांक 43 मुक्तिधाम परिसर में कलेक्टर विधायक व नगर निगम अध्यक्ष ने किया पौधारोपण
सिंगरौली जिले में आज भैया द्वीज व गोवर्धन पूजा के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के मुक्तिधाम परिसर स्थित वार्ड क्रमांक 43 में पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधारोपण का कार्य किया गया जिसमें लगभग डेढ़ सौ पौधे आम कटहल नींबू आमला सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए इस पौधारोपण कार्यक्रम में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैस सिंगरौली नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे नगर निगम सिंगरौली कमिश्नर पवन सिंह जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा सहित जन अभियान परिषद के शहर के कई कार्यकर्ता जिनमें बृजेश शुक्ला सहित पर्यावरण पर्यावरण प्रेमी आसपास के सैकड़ों ग्रामीण व नगर निगम कर्मचारियों सहित जिला प्रशासन के कई कर्मचारी उपस्थित थे. 1- बाइट – राम लल्लू वैश्य विधायक सिंगरौली. 2- बाइट – राजीव रंजन मीणा कलेक्टर सिंगरौली