सिंगरौली

SINGRAULI: मोरवा एवं अमझर में रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर धराये – india tv mp tak –

जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर नियंत्रण पाने के लिये खनिज विभाग की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर नियंत्रण पाने के लिये खनिज विभाग की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को खनिज अमले की टीम ने मोरवा एवं नवानगर के अमझर क्षेत्र में दबिश देते हुये रेत से भरे चार ट्रैक्टरों में दबोचते हुये कार्रवाई की है।

कलेक्टर एवं पुलिस जिला सिंगरौली के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में दिन मंगलवार को जिले में पदस्थ खनिज अमले कपिलमुनि शुक्ला सहायक खनि अधिकारी, मुनेन्द्र सिंह खनि सर्वेयर एवं अशोक कुमार शर्मा, डीएमए द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।

खनिज अमले द्वारा सिंगरौली तहसील अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर की गई जांच कार्यवाही के दौरान मोरबा में 4 ट्रैक्टर क्रमश: ट्रैक्टर क्रमांक यूपी 64 एयू 8132, ट्रेक्टर क्रमांक यूपी 64 के 8485 तथा सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक यूपी 64 एम 1357 को रेत खनिज का अवैध उत्खनन परिवहन करते हुये पाये जाने पर उपरोक्त समस्त वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना गोरबा में खड़ा कराया गया है।

इसके अतिरिक्त नवानगर क्षेत्र में की गई जहॉ कार्यवाही के दौरान ग्राम अमझर में 1 महिन्द्रा युवो ट्रेक्टर को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना नवानगर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। आज खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु की गई जांच कार्यवाही में गजानन कुमार जगदीश जायसवाल रामसिया पटेल आदि सैनिकों का योगदान सराहनीय रहा

ये भी पढ़े। : MP Assembly: नरेंद्र सिंह तोमर आज निर्विरोध चुने जाएंगे मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष – जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर सब कुछ

MP NEWS: महिलाओं के लिए नए CM डॉ. मोहन यादव की 5 बड़ी घोषणाएं (2024) इन योजनाओं का मिलेगा लाभ : जानिए बहुत कुछ –

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button