सिंगरौली-जबलपुर और कटनी-बरगवां मेमू निरस्त, शक्तिपुंज एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चलेगी जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर
Indian Railways: पश्चिम-मध्य रेल के ब्यौहारी-छतैनी स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के डिरेल हो जाने के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. हेल्प लाइन नंबर-0761-2677751 पर फोन करके यात्री जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज – मध्यप्रदेश में कटनी-सिंगरौली रेल सेक्शन में सोमवार तड़के मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई है. पश्चिम-मध्य रेल के ब्यौहारी-छतैनी स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के डिरेल हो जाने के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. रेलवे ने तत्परता के साथ क्षतिग्रस्त रेलखण्ड के रीस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. शीघ्र ही इस रेलखण्ड पर सामान्य रेल परिचालन चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन की तरफ से जारी हेल्प लाइन जारी की गई हैं.
हेल्प लाइन नंबर-0761-2677751 पर फोन करके यात्री जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रभावित रेलगाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है.