NWAFT संस्था द्वारा जरुरतमंद बच्चो को ऊनी कपड़े वितरित किए गए
ग्रामीण क्षेत्र मे जरुरतमंद की मदद और महिलाओं जागरूक करने का काम करने वाली नेशनल वूमेन अवेयरनेस फाउन्डेशन ट्रस्ट नामक संस्था ने आज जनपद प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के कपड़े वितरित किये,
प्रतापगढ़ = ग्रामीण क्षेत्र मे जरुरतमंद की मदद और महिलाओं जागरूक करने का काम करने वाली नेशनल वूमेन अवेयरनेस फाउन्डेशन ट्रस्ट नामक संस्था ने
आज जनपद प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के कपड़े वितरित किये,
संस्था अध्यक्ष जमुआ निवासी रोहित सिंह ने बढ़ती सर्द को देखते हुए जरूरतमंद बच्चों को सर्द के कपड़े भेंट किए,
बताते चले कि नेशनल वूमेन अवेयरनेस फाउंडेशन ट्रस्ट महिलाओ एवं बच्चों के लिए सदैव प्रयासरत रहते है और समय समय पर उन्हें जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध कराते रहते है,संस्था का भरसक प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद छूटे न जिससे समाज का कल्याण समय समय पर होता रहे। ग्रामीण क्षेत्र मे महिलाओ के बीच समय-समय पर बैठक और संगोष्ठी का आयोजन कर स्वास्थ्य, साफ-सफाई, शिक्षा, को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करने के साथ-साथ तमाम सरकारी योजना की जानकारी देना जैसे कार्य संस्था अध्यक्ष रोहित सिंह द्वारा आयोजित किये जाते रहते है