ऑटोमोबाइल

Honda Livo भारत में हुई लांच, 109cc इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मचा रही है कहर – जाने डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज – 

Honda Livo : होंडा कंपनी ने भारतीय बाजार में एक और शानदार बाइक को लांच कर दिया है | जिसका नाम होंडा लीवो है | कंपनी द्वारा यह पुष्टि करके बताया गया है. कि यह एक टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई बाइक है, जिसमें बहुत से एडवांस फीचर और लुक का पूरा ध्यान रखा गया है | इस बाइक को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसमें ग्राफिक का इस्तेमाल बहुत बेहतरीन तरह से किया गया है | आगे होंडा लीवो की और जानकारी दी गई है |

होंडा लीवो एक फ्यूल इंजन बाइक है, जो की 109.51 cc के सेगमेंट इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करी गई है | और यह बाइक भी होंडा की और बजट फ्रेंडली बाइक की तरह है. यह बाइक और इस सीसी में आने वाली बाइकों को कड़ी टक्कर दे रही है |

Honda Livo price

होंडा लीवो बाइक की कीमत ₹ 92,250 रुपए दिल्ली की ऑन रोड कीमत है | और इस बाइक को सबसे कम EMI प्लान पर भी खरीद सकते हैं, जिसमें 9000 रुपए की डाउन पेमेंट करके और 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं | इस किस्त में Rs2,634 रुपए प्रति महीन जमा करने होंगे और बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा | टोटल लोन अमाउंट Rs.81,996 रुपए का बनेगा |

Details Amount (Rs)
Loan Amount 81,896
Loan Tenure 36 months
Interest Rate 9.7%
Monthly EMI 2,634
Total Payable Amount 94,824
Emi plan
Honda Livo Feature

होंडा लीवो फिट के सुविधा में देखा जाए इस बाइक में बहुत से नए फीचर देखने मिलते हैं, जैसे की डिजिटल एनालॉगयू इंस्ट्रूमेंटल कंसोल, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेक्नोमेट्री, एसपी टेक्नोलॉजी,स्टार्ट विद साइलेंट ACG, लॉन्ग कंफर्टेबल सीट ,एंटीलॉग ब्रेक सिस्टम,PGM-FI system with sensors जैसी बहुत सी फीचर इसमें देखने मिलते हैं |

Honda Livo Engine

होंडा की लवर को पावर देने के लिए 109.51 cc का एयर फोर्स स्टॉक का एयर कूल्ड BS-VI OBD-2 compliant इंजन आता है, जो कि इस इंजन को हाईएस्ट पावर 8.79 PS @ 7500 rpm पावर को सपोर्ट करता है | और इस इंजन में एक खास टेक्नोलॉजी डाली गई है यह इंजन बिना आवाज करें स्टार्ट होता है और इस बाइक का कुल वजन 113 KG है | और इस बाइक में 9 लीटर की टंकी दी गई है |

Engine Description

इस बाइक को और बेहतरीन बनाने का काम इसके सस्पेंशन करते हैं | इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए गए हैं एक आगे की और टेलीस्कोपिक फोंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिए गए हैं |

इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे की ओर 240mm का डिस्क ब्रेकदिया जाए और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है |

Honda Livo top speed and mileage
इस बाइक कीटॉप स्पीड 85 kmph बाइक एक्सपर्ट द्वारा बताई गई है | और यह बाइक 60 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है |

 

ये भी पढ़े  -. सरिया और सीमेंट के दामों में आए भारी गिरावट जाने आज अपने शहर का ताजा रेट घर बनवाने का सुनहरा मौका – जाने डिटेल्स में- india tv mp tak –

Petrol Diesel Price: देखिए आज पेट्रोल डीजल के रेट में कितनी कमी आई और कितनी तेजी, ताजा रेट की लिस्ट – india tv mp tak –

हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज चैनल पर

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button