अनियंत्रित होकर बस खंती में गिरी, एक दर्जन यात्रीय हुए घायल -इंडिया टीवी एमपी तक-
अनियंत्रित होकर बस खंती में गिरी, एक दर्जन यात्रीय हुए घायल -इंडिया टीवी एमपी तक-
मालनपुर गोहद नेशनल हाईवे 719 बूटी कुइया के समीप यात्री यात्री बस खंती में जा घुसी जिससे बस में बैठी करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैl जानकारी के अनुसार अप्सरा बस क्रमांक एमपी 07 पी 0 247 ग्वालियर से सवारी भरकर भिंड की तरफ जा रही थी तभी नेशनल हाईवे 719 बूटी कुइया के समीप दो मोटरसाइकिले आमने सामने टकरा गई थी जिससे एक महिला घायल होकर रोड पर पड़ी थी बस चालक ने उन्हें बचाने के चक्कर में बस को खंती की तरफ मोड़ दिया जिससे बस अनियंत्रित होकर खंती में गिरी बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई बस को खंती में गिरता देख स्थानीय नागरिकों ने सवारियों को सकुशल बाहर निकाला करीब एक दर्जन के आसपास यात्रियों को मामूली चोटें आई है गनीमत यह रही कि जनहानि नहीं हुई और सभी सवारिया स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकल आई पता चलते ही गोहद चौराहा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया