बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़सिंगरौली
Singrauli Election Results 2023 : पालीटेक्निक कालेज पचौर में केवल अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश। – india tv mp tak news –
INDIA TV MP TAK NEWS
Singrauli Election Results 2023 : जिले के सभी तीनो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसमबर को प्रात: 8 बजे से पालीटेक्निक कालेज पचौर में होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये । मतगणना हाल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कर्तव्यरूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। मतगणना केन्द्र परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना एजेंटों, मतगणना में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पत्रकारों को निर्धारित स्थल से ही मतगणना केन्द्र परिसर में प्रवेश दिया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार निर्वाचन के संबंध में कर्तव्यरूढ़ लोकसेवक के अंतर्गत सामान्य रूप से पुलिस अधिकारी नहीं आते हैं, ऐसे अधिकारियों को चाहे वे वर्दी में हों, या सादी वर्दी में, सामान्य नियमानुसार काउंटिंग हॉल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी जब तक कि उन्हें कानून और व्यवस्था बनाए रखने या किसी भी प्रकार के अन्य प्रयोजन से अंदर बुलाने का निर्णय न लिया जाए। इसी तरह केन्द्र और राज्यों के मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री भी इस श्रेणी में नहीं आते। वे काउंटिंग हॉल में केवल अभ्यर्थी के रूप में ही आ सकते हैं। आयोग के नये निर्देशों के अनुसार उनकी नियुक्ति निर्वाचन या गणना अभिकर्ताओं के रूप में नहीं की जा सकती, क्योंकि वे गनमैन की सुरक्षा में होते हैं। इसलिए उन्हें काउंटिंग हॉल में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। किसी भी परिस्थिति में गणना के स्थान में अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
ये भी पढ़े – अब घटेगी पेट्रोल-डीजल की कीमत! तीन साल बाद भारत करने जा रहा यह काम- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज –
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1