SINGRAULI NEWS – जाम पर जाम अच्छा लगता है लॉयन ऑर्डर की चिंता कौन करता है पीने वाले ऐसे ही पिएंगे दम है तो रोक के दिखाए रोकने वाले
सरई तहसील के पुरैल गांव में हो रही है अवैध शराब की जबरदस्त तस्करी सरइ टीआई एवं पुलिस चौकी बरका प्रभारी का मौन रहना कहीं न कहीं संदेह के घेरे में लाता है
सरई तहसील के पुरैल गांव में हो रही है अवैध शराब की जबरदस्त तस्करी सरइ टीआई एवं पुलिस चौकी बरका प्रभारी का मौन रहना कहीं न कहीं संदेह के घेरे में लाता है जिस तरह से खुलेआम शराब की तस्करी पुरैल में हो रही है इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को काफी नुकसान पहुंचने का अंदेशा हो रहा आए दिन जनमानस में कौतूहल का विषय बना हुआ है की किसके सरपरस्ती में इस तरह से धड़ल्ले से बिकता है शराब एवं शराब तस्करों का कहना कि वह किसी प्रशासन से नहीं डरते क्योंकि प्रशासन उन से डरता है सूत्रों ने जो वह बात बताई वह काफी चिंता का विषय है सूत्रों के मुताबिक पुलिस प्रशासन जिस तरह से मौन बना है वह ग्राम वासियों को चिंता में डाल रहा है ग्रामीणों की अगर बात सुनी जाए तो उनके मन में काफी व्यथा समझ में आती है ग्रामीणों का कहना है कि कितनी मेहनत से पैसा इकट्ठा करके बच्चों को अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर करना चाहते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन और शराब तस्करों की मिली सांठगांठ से हमारे बच्चों का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है जिसकी सुनने वाला कोई नहीं है इसी तरह से चलता रहा तो बच्चे कलम की जगह शराब की बोतल उठाकर बैग में रखकर विद्यालय जाएंगे और विद्यालय से घर में किताब की जगह शराब की बोतलें रखी जाएंगी ।