SINGRAULI NEWS – बरगवां थाना क्षेत्र गडेरिया में फिर एक घर का चिराग बुझा
बरगवां थाना क्षेत्र गडेरिया में फिर एक घर का चिराग बुझा
राज कुमार कुशवाह
सिंगरौली जिले में घट रही सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नतीजतन आए दिन कोई न कोई शिकार होता जा रहा है। रविवार दोपहर 3 बजे के करीबन बरगवा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरगवां वैढन मुख्य मार्ग गडेरिया में एक बड़ा ही दर्दनाक और दिल को दहला देने वाला सड़क हादसा घटित हुआ। जिसमे मोटर साइकिल सवार देवर-भाभी असमय काल की काल में समा गए। जानकारी के मुताबिक मोहित उर्फ चंचल सेन पिता गुनी प्रसाद सेन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बारहवा टोला अपनी भाभी अंजना कुमारी गुप्ता पति रोहित कुमार सेन उम्र 28 वर्ष और 2 वर्ष के भतीजे को हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्र UP64X9882 से बरगवा से वैढन की तरफ जा रहें थे। गडेरिया में राज स्टोन क्रेशर से ठीक 100 मीटर पहले पहुंचे ही थे जो एक बिना नंबर की हाइबा वाहन की चपेट में आ गए। जिसमे देवर भाभी दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथ मे एक 2 से 3 साल का बच्चा भी था जिसका पैर टूट गया है। जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर वैढन तत्काल भर्ती कराया गया है।